मंदिरों में पूजा-पाठ से नए साल की शुरुआत, पार्क और पिकनिक स्पॉट गुलजार

 

नए साल पर देश के प्रमुख मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, विशेष पूजा और आरतियों का आयोजन

धनबाद। 1 जनवरी 2025 नववर्ष के दिन आधी रात के बाद से बुधवार को सुबह से शाम तक धनबाद समेत देश-दुनिया के लोगों ने एक-दूसरे को नए वर्ष की बधाई देते हुए देश व परिवार में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। हिंदू के अलावा मुस्लिम, सिख और ईसाई समेत अन्य धर्म के लोगों ने भी नव वर्ष की बधाई देते हुए समाज में सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। धार्मिक स्थलों पर धनबाद समेत देश-दुनिया में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने पूजा-पाठ कर नये साल की शुरुआत की। इस अवसर पर जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर समेत बाघमारा के चिटाहीधाम राम मंदिर, भुईफोड़ मंदिर, हीरापुर हनुमान मंदिर समेत धनबाद के सैकड़ों मंदिरों में सुबह में आरती हुई और फिर भक्तों ने कतार में खड़े होकर बारी बारी से पूजा कर प्रसाद चढ़ाए। भगवान से आशीर्वाद मांगा और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2025 की शुरुआत होते ही देश भर में उत्सव और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है। 31 दिसंबर की रात जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, लोग नववर्ष का स्वागत जश्न और आतिशबाजी के साथ करने लगे। वहीं सुबह होते ही श्रद्धालु मंदिरों की ओर चल पड़े। खासकर तीर्थ स्थलों और प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। विभिन्न धार्मिक स्थल नववर्ष पर श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार थे और वहां विशेष पूजा, आरती और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।

बैद्यनाथधाम देवघर और बासुकीनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नववर्ष के अवसर पर झारखंड के बैद्यनाथधाम देवघर  और बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। बैद्यनाथधाम देवघर और बासुकीनाथ मंदिर में प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मंदिर प्रशासन ने स्थानीय पुलिस प्रशासन और पंडा-पुरोहितों के साथ एक बैठक कर श्रद्धालुओं के प्रवाह और सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की। यहां श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे और नववर्ष की शुरुआत भगवान   के दर्शन से की।

उज्जैन महाकाल मंदिर में विशेष आरती

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में नए साल की शुरुआत के साथ ही विशेष आरती का आयोजन हुआ। तड़के सुबह मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी और श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन कर नए साल की सुख-समृद्धि की कामना की। महाकाल मंदिर के प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

बांके बिहारी मंदिर और अन्य प्रमुख धार्मिक स्थल

उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर में भी नववर्ष के दिन श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं। यहां श्रद्धालु सुबह से ही भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए जुटे हुए थे। इसी तरह, दिल्ली के झंडेवालान मंदिर, जहां माता रानी का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोग नववर्ष के पहले दिन माता रानी के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे।

सिद्धिविनायक मंदिर में भी विशेष आरती

मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में भी नए साल के पहले दिन विशेष आरती का आयोजन हुआ। भगवान गणेश की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान गणेश से  समृद्धि और सुख-शांति की कामना की।

स्वर्ण मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का उत्साह

अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में भी आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। यहां श्रद्धालुओं ने मत्था टेकने के अलावा स्वर्ण मंदिर के पवित्र सरोवर में स्नान किया और गुरु के आशीर्वाद को प्राप्त किया। वहीं, वाराणसी में गंगा घाट के किनारे विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश से आए श्रद्धालु शामिल हुए।

शिरडी, पुरी और तिरुवनंतपुरम में भी श्रद्धालुओं का रेला

इसके अलावा शिरडी के साईं बाबा मंदिर, पुरी के जगन्नाथ मंदिर और तिरुवनंतपुरम स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इन प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन किए और पूजा पाठ किया। नववर्ष के इस खास मौके पर देशभर के मंदिरों में श्रद्धा और विश्वास का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। जहां एक ओर लोग खुशी-खुशी जश्न मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर श्रद्धालु धार्मिक स्थलों पर अपने आराध्य के पास आकर आशीर्वाद प्राप्त कर नए साल की शुरुआत कर रहे थे।

पूरी दुनिया में नए साल का हुआ आगाज

भारत समेत पूरी दुनिया में नए साल का आगाज हो गया। पूरी दुनिया में नव वर्ष 2025 के स्वागत के लिए लोग जश्न में डूबे हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेज रहे हैं। एक ओर जहां क्लब और पार्टियों में लोग इकट्ठे होकर नए साल का जश्न मनाने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर बनारस के मंदिरों, अमृतसर के गुरुद्वारे और दिल्ली के कनॉट प्लेस पर काफी संख्या में लोग मौजूद हैं। सभी नया साल का जश्न मनाने में लगे हैं।

रांची और पटना में भी जमकर मना जश्न

झारखंड की राजधानी रांची और बिहार की राजधानी पटना में भी लोग जमकर नए साल का स्वागत कर रहे हैं। बड़े होटलों में नव वर्ष के स्वागत के लिए आयोजित पार्टियों में संगीत पर लोग थिरकते नजर आए। पंजाब में लोग अमृतसर के गोल्डेन टेंपल में इकट्ठा होकर जश्न मनाते दिखे। इस दौरान गोल्डन टेंपल रौशनी में नहाया हुआ दिखाई दिया। लोग गोल्डन टेंपल के माथा टेक रहे हैं। राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस पर बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। सभी नए साल के स्वागत में उत्साहित नजर आए। धनबाद समेत देश-दुनिया में सभी पार्क, पिकनिक स्पॉट गुलजार नजर आए। होटलों और क्लबों में भी काफी भीड़ थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने